Home > Archived > खालिस्तानी आतंकियों की ब्लैकलिस्ट में नहीं है जसपाल अटवाल : गृह मंत्रालय

खालिस्तानी आतंकियों की ब्लैकलिस्ट में नहीं है जसपाल अटवाल : गृह मंत्रालय

खालिस्तानी आतंकियों की ब्लैकलिस्ट में नहीं है जसपाल अटवाल : गृह मंत्रालय
X

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय की सिख उग्रवादियों की काली सूची (ब्लैकलिस्ट) में जसपाल अटवाल का नाम नहीं है। गुरुवार को गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार खुफिया जानकारी और संबंधित व्यक्ति की गतिविधियों का संज्ञान लेते हुए समय-समय पर सिख आतंकियों की ब्लैकलिस्ट की समीक्षा करती है। पिछले कुछ सालों में करीब 150 ऐसे लोगों के नाम ब्लैकलिस्ट से हटाए गए हैं जो वांछित आतंकी थे या उनके साथी थे।

अधिकारी का कहना था कि मौजूदा ब्लैकलिस्ट में अटवाल का नाम नहीं है। पंजाब सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ परामर्श करके हमेशा ब्लैकलिस्ट की समीक्षा की जाती है। उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। उनकी डिनर पार्टी में खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल की मौजूदगी को लेकर हंगामा मच गया है। विवाद को बढ़ता देख कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने गुरुवार रात दिल्ली में आयोजित होने वाले रात्रिभोज के लिए अटवाल को दिया गया निमंत्रण रद्द कर दिया है। यह रात्रिभोज कनाडा के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में आयोजित किया गया है।

Updated : 23 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top