Home > Archived > पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा

पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा

पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा
X

कोलकाता। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। बाइचुंग ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस में थे और उन्होंने दो बाद चुनाव भी लड़ा था। बाइचुंग ने ट्वीट करके लिखा है कि वो तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने लिखा है ''मैं अब इस पार्टी का सदस्य नहीं हूं और अब किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं हूं''।

साल 2011 में फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद बाइचुंग भूटिया तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए थे। साल 2014 में उन्होंने दार्जिलिंग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे। 2016 में उन्होंने विधानसभा का भी चुनाव लड़ा लेकिन यहां भी वह सफल नहीं हुए।

इन दो चुनावों में मिली हार के बाद भूटिया अपने गृह राज्य सिक्किम में ही ज्यादा वक्त बिता रहे हैं। साल 2008 में पद्म श्री से सम्मानित भूटिया हार के बावजूद तृणमूल के साथ जुड़े रहे। लेकिन हाल में उन्होंने पार्टी लाइन से अलग हटकर 'अलग गोरखालैंड' की मांग की।

Updated : 26 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top