Home > Archived > किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देकर पीएम मोदी ने किया वादा पूरा : लूणावत

किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देकर पीएम मोदी ने किया वादा पूरा : लूणावत

किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देकर पीएम मोदी ने किया वादा पूरा : लूणावत
X

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूणावत ने कहा कि किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का प्रावधान करके नरेंद्र मोदी ने अपना चुनावी वायदा पूरा किया है। समर्थन मूल्य के प्रावधान के बाद कोई किसान इससे वंचित न रहे, इसको सुनिश्चित करने के लिए निगरानी का दायित्व नीति आयेाग और राज्यों को सौंपा जा रहा है। बजट में ग्रामीण भारत की चिन्ता मुखरित हुई है। यह गांव गरीब किसान का सम्मान और मोदी सरकार की उनके प्रति संवेदना का सबूत है।

यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि प्याज, आलू, टमाटर जैसी खराब होने वाली फसलों की मूल्य सुरक्षा के लिए आपरेशन ग्रीन का प्रावधान, साथ ही 42 मेगा फूड पार्कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। फूड प्रोसेसिंग इकाई लगाने वालों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे किसान के उत्पाद के माकूल मूल्य मिलेंगे। जैविक खेती के लिए 22 हजार कृषि हाट सजाये जा रहे हैं। साथ ही पशुपालकों के लिए भी क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की जा रही है। लूणावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने हेल्थ कवर देने के अलावा 5 लाख स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, 24 मेडिकल काॅलेज खोलने की मंजूरी दी है। खेती किसानी सूखा मुक्त और देहाती आबादी बीमारी तथा लाचारी मुक्त होगी।

Updated : 5 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top