Home > Archived > टाटा स्टील की मार्च में घरेलू बिक्री में गिरावट

टाटा स्टील की मार्च में घरेलू बिक्री में गिरावट

टाटा स्टील की मार्च में घरेलू बिक्री में गिरावट
X

मुंबई। दिग्गज इस्पात कंपनी टाटा स्टील की वित्त वर्ष 2017-18 की मार्च तिमाही में घरेलू बिक्री 6.23 प्रतिशत गिरकर 30.1 लाख टन और उत्पादन 4.06 प्रतिशत गिरकर 30.7 लाख टन रहा। कंपनी ने इसकी जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 32.1 लाख टन थी जबकि उसका उत्पादन 32.0 लाख टन था।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार कलिगनगर संयंत्र में ब्लास्ट फर्नेंस के अचान खराब होने से उसका उत्पादन और बिक्री प्रभावित हुई। टाटा स्टील यूरोप की भी बिक्री में गिरावट रही। आलोच्य अवधि में उसकी बिक्री 24.8 लाख रही , जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 28.5 लाख टन थी। कंपनी का उत्पादन 26.2 लाख टन पर स्थिर रहा। हालांकि, दक्षिण पूर्व एशिया में कंपनी का उत्पादन और बिक्री तिमाही आधार पर स्थिर रही। वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1.21 करोड़ टन थी , जबकि 2016-17 में यह 1.09 करोड़ टन थी। वहीं, कंपनी का उत्पादन 2016-17 में 1.16 करोड़ टन से 2017-18 में 1.21 करोड़ टन रहा।

Updated : 16 April 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top