CG News: कोरबा से महाकुंभ जा रही बोलेरो की टक्कर में 10 लोगों की मौत, पंचनामे के बाद आज आएंगे शव

Road Accident
X

Road Accident 

Korba Road Accident : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बोलेरो वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में है। मृतकों के शवों का पंचनामा आज किया जा रहा है और उन्हें कलमीडुग्गू स्थित दर्री बरॉज क्षेत्र में लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 17 फ़रवरी को इनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार होने वाले लोग दर्री बरॉज और कमलीडुग्गू के रहने वाले थे। इन परिवारों में से कुछ लोग पिता-पुत्र, साला-जीजा और उनके साथ जुड़े अन्य लोग थे। यह सभी शुक्रवार को अपनी बोलेरो गाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे। सबसे पहले वे अनुपपुर में कुछ देर के लिए रुके थे और उसके बाद रात के समय प्रयागराज के लिए निकल पड़े थे।

हालांकि, वे प्रयागराज के करीब पहुंचे ही थे कि रात के अंधेरे में बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में चालक समेत सभी 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सुबह होते ही पुलिस को इस हादसे के बारे में सूचना मिली और घटनास्थल पर जांच शुरू की गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद परिवार सदमे में है।

Tags

Next Story