CG Naxalites Surrendered: डिवीजनल कमेटी मेंबर व पत्नी समेत 17 नक्सलियों ने किया समर्पण, 24 लाख का इनाम है घोषित

17 Naxalites surrendered
X

17 Naxalites surrendered 

17 Naxalites surrendered : रायपुर। नक्सलियों का एक डिवीजनल कमेटी मेंबर अपनी पत्नी और 17 नक्सलियों के साथ समर्पण किया है। पुलिस के सामने हथियार डालने वाले गंगालूर एरिया कमेटी के डिवीजनल कमेटी मेंबर का नाम दिनेश मोडियाम है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 24 लाख का इनाम है।

दिनेश मोडियम का गंगालूर क्षेत्र में आतंक था। कई हत्याओं सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहे दिनेश के साथ उसकी पत्नी ज्योति ताती ने भी समर्पण किया है। दिनेश मोडियाम पर अलग-अलग थानों में 26 अपराध और 82 स्थायी वारंट लंबित है।

समर्पित नक्सली कमांडर दिनेश ने इस अवसर पर अपने अन्य साथियों से भी समर्पण करने की अपील की। कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की नक्सल नीति को बताया बेहतरीन जल्द माओवाद बीजापुर से समाप्त नजर आएगा।

दिनेश ने बड़े कैडर के नक्सलियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना के नक्सली स्थानीय आदिवासियों को बहला कर गुलाम रखना चाहते हैं। बड़ी लेवी वसूली कर स्वयं ले जाते हैं। यही स्थानीय आदिवासियों को मुखबिर बताकर आदिवासी के हाथों ही मरवा देते हैं।

प्रदेश सरकार की समर्पण नीति को बेहतरीन बताते हुए कहा कि नई जिंदगी जीने के लिए अच्छा बताया, साथ ही अन्य साथियों से समर्पण नीति का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि हिंसा का रास्ता छोड़ अब लोकतंत्र से जुडऩे का समय आ गया है।


Tags

Next Story