Morena Blast Case: मुरैना ब्लास्ट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी
Five Accused Arrested in Morena Blast Case
Five Accused Arrested in Morena Blast Case : मध्य प्रदेश। मुरैना में हुए बलास्ट मामले में पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार है जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश राठौर, कृष्णा राठौर, सद्दाम हुसैन, शौकीन खान, और राहुल बंसल के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, इनके तीन अन्य साथी कल्ला खान, पप्पू खान और भूरी खान की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मकान के नीचे वाले हिस्से में करते थे बारूद का स्टॉक
पुलिस के अनुसार, आरोपी मकान के नीचे वाले हिस्से में बारूद का स्टॉक करते थे। दीपावली के समय भी आरोपियों ने बिना लाइसेंस के मेला ग्राउंड में पटाखे की दुकान लगाई थी। जो माल बिका नहीं था उसे मकान के नीचे के हिस्से में स्टॉक करके रखा था।
ब्लास्ट में चार महिलाओं की हुई थी मौत
बीते दिन 26 नवंबर को मुरैना के एक मकान में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में चार महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि आस-पास के बने मकान धवस्त हो गए थे। एसपी समीर सौरभ ने आशंका जताते हुए कहा था कि, मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ होगा जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मलबे में दबकर मौत हो गई। जबकि धमाके की वजह से पड़ोस में बना राकेश राठौर (55) का मकान भी ढह गया। उनकी पत्नी विद्या राठौड़ (50) और पूजा राठौर की भी मौत हो गई।