छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: दो दिनों में जमा हुए आठ नामांकन फार्म, प्रत्याशियों के चयन पर मंथन जारी
Chhattisgarh Nikaay Chunaav 2025 : रायपुर, स्वदेश। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। एक ओर जहां राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी चयन को लेकर लगातार मंथन कर रही है और बैठकों का दौर जारी है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने बहुते से क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। वहीं दूसरी ओर 22 जनवरी से शुरू नामांकन प्रक्रिया में दो दिनों में रायपुर जिले में केवल आट नामांकन फार्म जमा हुए है। रायपुर के 70 वार्डों में तो अभी तक खाता भी नहीं खुला है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद के आारंग के 17 वार्ड में एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ है।गोबरा नावापारा के 21 वार्ड में पार्षद के लिए 7, अध्यक्ष के एक ने फार्म भरा. नगर पालिका परिषद तिल्दा में 3 नामांकन, नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद, नगर पालिका परिषद अभनपुर, नगर पंचायत कूरा, नगर पंचायत समोद, नगर पंचायत चंद्रखुरी, नगर पंचायत खरोरा में एक फी फार्म जमा नहीं हुआ है।
पत्नियों की दावेदारी से किनारा करेगी कांग्रेस: फूलोदेवी नेताम
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं की पत्नियिों की दावेदारी से कांग्रेस किनारा करेगी। महिला आरक्षित वाली सीटों में कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी।
इस बैठक में ही प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी। रायपुर नगर निगम की सीट महिला के लिए आरक्षित होने के कारण पार्टी के नेता अपनी पत्नियों के नाम को सामने कर रहे है। इसका महिला कांग्रेस ने खुलकर विरोध भी किया था. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर महिला कार्यकर्ताओं को ही टिकट देने की मांग की थी।
स्थगित हुई विभागीय परीक्षा, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
राज्य शासन की विभागीय परीक्षाएं नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों के चलते स्थगित कर दी गई है। शुक्रवार को इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश भी जारी किया। परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी से तीन फरवरी तक होना था।
11 फरवरी को मतदान व 15 को परिणाम
नगरीय निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 22 से 28 तक चलेगी, 31 जनवरी को नाम वापसी है। 11 फरवरी को मतदान व 15 फरवरी को चुनाव परिणाम आएंगे। इसके साथ नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रकिरिया 27 फरवरी से शुरू होगी और 6 फरवरी को आखिरी है। 17, 20 व 23 फरवरी को चुनाव होंगे और 18, 21 व 24 को परिणाम घोषित होंगे। प्रदेश के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिकाओं व 114 नगर पंचायतों में चुनाव होना है।