यस बैंक देगा बचत खातों पर 7 प्रतिशत ब्याज


मुंबई।

निजी क्षेत्र के यस बैंक ने घरेलू ग्राहकों के लिए बचत खातो पर ब्याज दर एक प्रतिशत बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दी है।

बैंक के गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि बचत खातो में एक लाख रुपये से अधिक की जमा पर ब्याज दरों में एक प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस तरह अब बैंक बचत खातो पर छह के बजाय सात प्रतिशत का ब्याज देगा। एक लाख रुपये से कम की बचत पर छह प्रतिशत की ब्याज दर जारी रहेगी।प्रवासी भारतीयो के बचत खातो पर एक लाख रुपये तक की बचत के लिए बैंक ने ब्याज दर दो प्रतिशत बढ़ाकर छह फीसदी कर दी है। वहीं एक लाख रुपये से अधिक की बचत पर ब्याज दरों में तीन प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इस तरह प्रवासी भारतीयो को एक लाख रुपये से अधिक की बचत पर सात फीसदी ब्याज मिलेगा।

यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर ने कहा कि मौजूदा उतार-चढ़ाव भरी वैश्विक आर्थिक स्थिति को देखते हुए हमारा विश्वास है कि यस बैंक की जमा पर ब्याज दरें ग्राहको को काफी अच्छा रिटर्न देने वाली साबित होंगी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 25अक्टूबर को बचत खातो पर ब्याज दरों को नियंत्रणमुक्त कर दिया था। इसके तत्काल बाद यस बैंक ने बचत खातो पर ब्याज दरों में दो फीसदी की वृद्धि कर इसे छह प्रतिशत कर दिया था।

Next Story