पहली जनवरी से एक रुपये बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम?



नई दिल्‍ली.

पेट्रोल की कीमतों में अगले महीने एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले और कमजोर हो रहा है, ऐसे में कच्‍चे तेल का आयात महंगा हो रहा है।
सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करने से पहले मंत्रालय की हरी झंडी लेनी पड़ेगी क्‍योंकि उत्‍तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।
इससे पहले खबरें आ रही थी कि रुपए के गिरने की वजह से पेट्रोल की कीमतें 15 दिसंबर की रात से बढ़ाई जा सकती हैं, लेकिन रुपए की हालत सुधरने के बाद पेट्रोल की कीमतों में उछाल की आशंका खत्म हो गई। इस बीच राहत की खबर यह भी आई कि आरबीआई ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया।



Next Story