भारी बर्फबारी से कश्मीर का देश से संपर्क टूटा

भारी बर्फबारी से कश्मीर का देश से संपर्क टूटा

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में रविवार को भारी बर्फबारी के बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि श्रीनगर-जम्मू नैशनल हाईवे बंद हो गया है। इससे घाटी का देश से संपर्क टूट गया है।$img_title
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी में हिमपात शनिवार देर रात से शुरू हुआ। इससे न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि घाटी में हिमपात इतना ज्यादा हुआ है कि अधिकारियों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास लोगों को पहाड़ियों से गिरती या खिसकती बर्फ की चट्टानों से बचने की चेतावनी जारी करनी पड़ी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ईकाई के समन्वयक अमीर अली ने बताया, 'स्नो ऐंड एवलैन्च स्टडी स्टैबलिशमेंट (एसएएसई) की ओर से मिली सूचनाओं के आधार पर उत्तरी कश्मीर के ऊपरी इलाकों में पहाड़ियों से गिरती या खिसकती बर्फ की चट्टानों से बचने की चेतावनी जारी की गई है।' उन्होंने बताया कि खिलानमार्ग, उरी, चौककिबाल, तंगदार, केरन, माछील और गुरेज के इससे प्रभावित होने की संभावना है। 

Next Story