मृतक को आकस्मिक विभाग में छोड़ भागे

झाँसी। गत दिवस कुछ अज्ञात लोग वृद्ध को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में लाये जहां उसे अकेला छोड़ भाग गये। परीक्षण करने पहुंचे चिकत्सकों ने पाया कि उक्त वृद्ध की मौत हो चुकी है तमाम प्रयासों के बाद भी उक्त वृद्ध की निशाक्त नहीं हो सकी पुलिस के अनुसार मृतक हरा स्वेटर, सफेद शर्ट व क्रीम रंग की पेंट पहने हुए है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। हर्षाेल्लास से बच्चे अपने चाचा की गोद भराई में शामिल हुए थे। वहीं बड़े लोग ही समारोह को लेकर उत्साहित थे। लेकिन किसी को यह एहसास ही न था। कि इस खुशी के पल में मातम का भी एक पल शामिल है। सभी चौपहिया वाहन में सवार होकर गोदभराई के लिए रवाना हुए व समारोह का समापन कर लौटते वक्त जिस चौपहिया वाहन में सवार थे। वह अनियन्त्रित होकर पलट गया जिसमें एक बालक की मौत हो तथा लगभग आधा दर्जन लोग घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिया के ग्राम थरेट निवासी श्री राम गुप्ता अपने परिजनो समेत इनोवा कर में सवार होकर टीकमगढ़ के कस्वा जतारा अपने छोटे बेटे पवन गुप्ता की गोदभराई समारोह में पहुंचे। समारोह का समापन करवा कर सभी परिजन हर्षोल्लास से वापिस लौट रहे थे। लौटते वक्त ग्राम मुढारा के पास तेज गति से दौड़ रही कार अचानक अनियन्त्रित होकर पलट गयी। कार पलटते ही चीखे सुनाई दी। कार में सवार आठ वर्षीय यश पुत्र मनोज गुप्ता की मौत हो गयी। तथा मृतक की छोटी बहन चाहक, गोपाल, दिलीप, राकेश, रोहित, व किट्टू गंम्भीर रूप से घायल हो गये घायलावस्था में सभी को उपचार हेतु मेडिकल कॉॅलेज में भर्ती कराया गया तथा पुलिस ने आठ वर्षीय यश का पंचनामा भरकार पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। 

Next Story