मतदाता सूची में नाम जोडऩे का काम शुरू

मतदाता सूची में नाम जोडऩे का काम शुरू


भोपाल। भारत निर्वाचन आयोज के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर से एक बार फिर मतदाता सूची में नाम जोडऩे की कवायद शुरू कर दी गई है। जिन मतदाताओं के नाम अभी तक सूची में नहीं जुड़े है वों 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक इस सूची में जिन मतदाताओं के नाम नहीं हैं वे अपने दो फोटो, एड्रेस प्रूफ देकर निर्धारित फार्म नंबर 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। 1 जनवरी 2013 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में 18 साल की उम्र से ऊपर वोटरों की संख्या 4 करोड़ 55 लाख के लगभग होनी चाहिए। जबकि वर्तमान में वोटर लिस्ट में ऐसे 4 करोड़ 37 लाख वोटर हैं।

Next Story