फिर उठेगी मलाला, बुलंद करेगी अपनी आवाज

फिर उठेगी मलाला, बुलंद करेगी अपनी आवाज

बर्मिघम। पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा और उनके अधिकारों के लिए तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली 15 वर्षीय मलाला यूसुफजई स्वस्थ्य होने के बाद एक बार फिर से अपनी आवाज बुलंद करेगी। शुक्रवार को मलाला के पिता ने मलाला से मुलाकात की। मलाला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। इलाज के लिए ब्रिटेन लाए जाने के बाद पहली बार मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई भावुक होते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि मलाला फिर से खड़ी होगी और स्वस्थ्य होकर फिर अपनी आवाज उठाएगी। उन्होंने कहा कि मलाला पर हमले के मामले ने पूरे पाकिस्तान को पहली बार एक साथ खड़ा कर दिया। सब मलाला के लिए एक साथ दुआ मांगने लगे। मलाला महिला अधिकारों की दूसरी आवाज बन चुकी है। हालांकि मलाला की हालत इतनी बुरी थी कि उसमें सुधार काफी कठिन था। फिर भी वह ठीक हो गई। इसमें कहीं न कहीं उसके आत्मविश्वास का ही हाथ था। गौरतलब है कि मलाला पर 9 अक्टूबर को तालिबान ने हमला किया था। रावलपिंडी सेना अस्पताल से उसे 15 अक्टूबर को बर्मिघम के क्वीन एलिजाबेथ हॉस्पिटल लाया गया, जहा उसका इलाज चल रहा है।

Next Story