उत्तराखंड में पेट्रोल 2.65 रुपए प्रति लीटर महंगा

उत्तराखंड में पेट्रोल 2.65 रुपए प्रति लीटर महंगा
X

देहरादून | उत्तराखंड में पेट्रोल 2.65 रूपये लीटर मंहगा हो गया है। उत्तराखंड सरकार की पिछले दिनों पेट्रोल की बढ़ी कीमत पर वैट पर दी जा रही छूट वापस लेने से ऐसा हुआ है। राज्य की वित्त सचिव ने बताया कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के बाद उपभोक्ताओं को कुछ राहत देने के मकसद से राज्य सरकार ने बढ़े हुए मूल्य पर वैट में छूट दी थी लेकिन अब तेल की कीमत में गिरावट आने से दरों को व्यवहारिक बनाने के लिये छूट समाप्त कर दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद 29 सितंबर, 2011 और 24 मई, 2012 को बढ़े हुए मूल्य पर वैट में छूट देकर उपभोक्ताओं को क्रमश: 0.78 रूपये और 1.87 रूपये प्रति लीटर की राहत दी थी। हांलांकि वैट पर मिलने वाली छूट समाप्त होने के बाद लोगों के लिये पेट्रोल 2.65 रूपये प्रति लीटर मंहगा हो गया। राज्य में उपभोक्ताओं को पेट्रोल 69.01 प्रति लीटर की बजाय अब 71.66 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वैट पर छूट समाप्त करने से राज्य के राजकोष को करीब 80 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का लाभ होगा।



Next Story