पुलिस और कैदियों के बीच संघर्ष 27 मरे, 59 घायल

पुलिस और कैदियों के बीच संघर्ष 27  मरे, 59 घायल
X

कोलंबो | श्रीलंका के सबसे बडे कैदखाने वेलकाडिया जेल में पुलिस तथा कैदियों के बीच हुये संघर्ष में कम से कम 27 लोग मारे गये हैं तथा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुये हैं। इस जेल में बहुत से लिट्टे उग्रवादी भी बंद हैं। कारागार मंत्री चंद्राश्री गजाधीरा ने संसद के समक्ष इस हमले में 27 लोगों के मरने की पुष्टि की। सेना ने इस हमले पर आज तडके तक काबू पा लिया था। चिकित्सालय सूत्रों ने हमले में 59 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है जिनमें से 51 लोगों का उपचार किया जा रहा है। इस हमले में एसटीएफ् के वरिष्ठ कमांडर गंभीर रूप से घायल हुये हैं तथा उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता प्रशांत जयाकोडी ने बताया कि यह संघर्ष कल उस वक्त शुरु हुआ था जब पुलिस का विशेष कार्य दल (एसटीएफ्) अवैध मोबाइल फोन तथा मादक पदार्थों को लेकर जेल में तलाशी अभियान चला रहे थे। जैसे ही एसटीएफ् जेल से बाहर आने लगा वैसे ही कैदियों ने उनपर पथराव शुरु कर दिया। एसटीएफ ने कैदियों को काबू करने के लिये आंसू गैस का इस्तेमाल किया और कैदियों ने इसके बाद गोलीबारी शुरु कर दी। पुलिस ने जेल से भागे कैदियों की धरपकड करने तथा लूटे गये हथियारों को वापस हासिल करने के लिये तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

Next Story