पनेसर पर भारी पड़े शतकवीर पुजारा
मुंबई | चेतेश्वर पुजारा ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़कर आज यहां भारत को संकट से बाहर निकाला और इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन मोंटी पनेसर की सफलताओं का ज्यादा फायदा नहीं उठाने दिया। पुजारा मैच की तीसरी गेंद खेलने के लिये क्रीज पर उतर गये थे और उन्होंने भारतीय पारी को संवारा वह 114 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 60) के साथ सातवें विकेट के लिये 97 रन की अटूट साझेदारी की जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 266 रन बनाये। वानखेड़े स्टेडियम की पिच से पहले दिन से ही टर्न मिल रहा था और पनेसर ने इसका पूरा फायदा उठाकर वीरेंद्र सहवाग (30), सचिन तेंदुलकर (8), विराट कोहली (19), महेंद्र सिंह धौनी (29) जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। गौतम गंभीर (4) और युवराज सिंह (शून्य) तो आते ही पवेलियन लौट गये। अहमदाबाद में भारत की नौ विकेट की जीत में नाबाद 206 और नाबाद 41 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच पुजारा ने अपना अच्छा फॉर्म यहां भी बरकरार रखा। उन्होंने इस बीच कोहली के साथ 58 और धौनी के साथ 50 रन की उपयोगी साझेदारियां भी की। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 279 गेंद का सामना किया है और उनकी पारी में दस चौके शामिल हैं।