जम्मू: बस खाई में गिरी, 14 की मौत

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिला मुख्यालय से सौ किलोमीटर दूर डुडु बसंतगढ़ इलाके में शनिवार को बरातियों से भरी एक बस तीन सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में चौदह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग जख्मी हो गए। इनमें से 15 की हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि बस में सवार सभी स्थानीय नागरिक थे। बस भरौती से लौट रही थी। घायलों को लाटी प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाने की बात कही जा रही है।




Next Story