दूसरी बार ओबामा चुने गए अमेरिकी राष्ट्रपति

दूसरी बार ओबामा चुने गए अमेरिकी राष्ट्रपति
X

वॉशिंगटन । बराक ओबामा एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट का आंकड़ा आराम से पार कर लिया। ताजा नतीजे आने तक वह 303 वोट हासिल कर चुके हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी 206 इलेक्टोरल वोट ही मिल पाए हैं। जैसे ही ओहायो राज्य में ओबामा की जीत का ऐलान हुआ, उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने की भी घोषणा हो गई। जहां तक वोट पर्सेंटेज का सवाल है तो अब तक की गिनती के मुताबिक दोनों उम्मीदवारों को बरारबर (49 फीसदी) वोट मिले हैं। यानी मिट रोमनी ज्यादा पीछे नहीं हैं। विदित हो कि अमेरिका में निर्वाचक मंडल के कुल 538 मत हैं और राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 270 मत हासिल करना जरूरी होता है। जीत के बाद ओबामा ने कहा, ‘इस चुनाव में हिस्सा लेने वाले हर अमरीकी का मैं शुक्रिया अदा करता हूँ। अमरीकी लोगों ने हमें फिर याद दिलाया है कि ये सफर भले ही मुश्किल था लेकिन हमारा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या रोमनी की आपने अपने हक का इस्तेमाल किया। मैं गर्वनर रोमनी के साथ बैठकर बात करूँगा कि देश को आगे कैसे ले जाना है। मैं उपराष्ट्रपति जो बाइडन का शुक्रिया अदा करता हूँ। जैसे ही ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने की खबर आते ही अमेरिका में जश्न शुरू हो गया। पूरे अमेरिका में ओबामा के समर्थक झूम उठे। ओबामा ने पेन्सिलवेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन जैसे अहम राज्य जीत लिए, जहां पहले से कुछ तय नहीं था। हार को स्वीकार करते हुए मिट रोमनी ने अपने भाषण ने बराक ओबामा को जीत की बधाई दी है।

Next Story