दिल्ली गैंगरेप केस की चार्जशीट का ड्रॉफ्ट तैयार

दिल्ली गैंगरेप केस की चार्जशीट का ड्रॉफ्ट तैयार
X

नई दिल्ली। गैंगरेप मामले में दिल्ली पुलिस अपनी चार्जशीट का ड्राफ्ट लगभग तैयार कर चुकी है। 16 दिसंबर को चलती बस में गैंगरेप ने आम हो चाहे खास सबको हिला कर रख दिया है। पूरा देश सख्त और जल्दी सजा देने की मांग कर रहा है। तमाम अवरोधों के बावजूद विरोध की लहर अपना हर तरफ रोष व्यक्त कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, गैंगरेप केस में दिल्ली पुलिस तीन जनवरी को साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। धारा 302 के तहत पांच आरोपियों पर केस चलेगा। सरकार की तरफ से भी लोगों को लगातार सख्त सजा देने का भरोसा जताया जा रहा है।




Next Story