पहली जनवरी से शुरू होगी कैश ट्रांसफर स्कीम: चिदंबरम
नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि कैश ट्रांसफर स्कीम देश में एक जनवरी से लागू कर दी जाएगी। यह स्कीम पहले चरण में 43 जिलों में लागू होगी। एक जनवरी से 20 जिलों में योजना की शुरुआत होगी। केंद्र सरकार ने गरीबों के कल्याण योजनाओं और सब्सिडी का पैसा सीधे उनके आधार संख्या पर आधारित बैंक खातों में भेजने की योजना पहली जनवरी 2013 लागू करने की घोषणा की। एक फरवरी से योजना में 11 नए जिले शामिल होंगे और इसके बाद एक मार्च से 12 और नए जिले शामिल होंगे। चिदंबरम ने इस योजना के बारे में कहा कि कैस ट्रांसफर योजना पहली जनवरी 2013 से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 43 जिलों में इस योजना को लागू किया जाएगा। वहीं, इस योजना के संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि इस स्कीम के तहत लोगों को समुचित लाभ जरूर मिलेगा।गौर हो कि यूपीए सरकार इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रतिबद्ध हैं। केंद्र सरकार ने एक साल में इस योजना को पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य है। वित्त मंत्रालय को यकीन है कि थोड़े-मोड़े विलंब के साथ इस व्यवस्था को 2013 के अंत तक पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।