पानी से भीग जाए मोबाइल तो यह करें उपाय

पानी से भीग जाए मोबाइल तो यह करें उपाय

अगर आपका मोबाइल फोन पानी से भीग गिर जाता है तो आप उसे दुकानदार के पास ले जाकर उसे दे देते है। या फिर उसे आप ही खोकलकर धूप में सूखाने के लिए रख देते है। मगर क्या आप जानते है अगर थोडी सी सावधानी बरतें तो पानी से भीगने के बाद भी आपका मोबाइल फिर से वैसा ही काम करेगा जैसा पहले करता था। पानी से भीगे हुए मोबाइल फोन की बैटरी को सबसे पहले फोन से निकाल दें क्योंकि पानी से बैटरी का पॉवर फोन को नुकसान पहुंचा सकता है। कभी भी पानी से भीगे हुए फोन को ऑन करने की काशिश न करें। इससे फोन में शार्ट सर्किट हो सकता है। पानी से भीगने पर साफ कॉटन के कपडे या फिर टिशू पेपर से उसे पोछे। अगर फोन पूरी तरह से पानी से भीग चुका है तो एक घरेलू तरीका भी अपना सकते हैं इसके लिए सबसे भीगे फोन को बिना ऑन किए एक कटोरी में भरे हुए चावल के अंदर 24 घंटे के लिए रख दें। अगर इन सबके बावजूद आपका मोबाइल सही काम नहीं करता तो फिर उसे आप सिर्फ प्रमाणित सर्विस सेंटर में ही दिखाएं।


Next Story