भंवरी केस में कल पेश हो सकती है चार्जशीट

भंवरी केस में कल पेश हो सकती है चार्जशीट

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में बुधवार को$img_title चार्जशीट पेश की जा सकती है। सीबीआई के डीआईजी और एसपी राकेश राठी ने मंगलवार को चार्जशीट को अंतिम रूप दिया। बताया जा रहा है कि पांच सौ पन्नों की चार्जशीट बनाई गई है।
भंवरी मामले में आरोपी इंद्रा विश्नोई के बारे में सीबीआई को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कोर्ट ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। भंवरी देवी एक सितंबर को लापता हो गई थी।
सीबीआई ने हाईकोर्ट में मौखिक रूप से भंवरी की हत्या होने की बात कही थी लेकिन हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी को लिखित में अपनी बात कहने का आदेश दिया था। इस बीच जोधपुर की अदालत ने भंवरी मामले में केन्द्रीय कारागृह में बंद 11 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी है।

Next Story