फिक्सिंग करने वाले खिलाडियों पर प्रतिबन्ध

फिक्सिंग करने वाले खिलाडियों पर प्रतिबन्ध

मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल मैचों के दौरान फिक्सिंग मे शा$img_titleमिल होने वाले पांच खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल पाए जाने वाले टीपी सुधींद्र पर लाइफटाइम प्रतिबंध लगाया है जबकि शलभ श्रीवास्तव को 5 साल के लिए प्रतिबंध किया है। वहीं अमित यादव, मोहनीश मिश्रा और अभिनव बाली पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
शनिवार को बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति की बैठक में स्टिंग ऑपरेशन की जांच के लिए बनी समिति की रिपोर्ट पर बोर्ड ने यह कड़ा कदम उठाया है। गौरतलब है कि एक हिंदी न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन के तहत इन सभी पर फिक्सिंग में शामिल रहने का आरोप लगा था। पांच में से तीन खिलाड़ी सुधींद्र, मिश्रा और बाली आज की बैठक में मौजूद थे जिन्होंने पैनल के समक्ष अपना पक्ष रखा। इस पैनल के अन्य सदस्य बोर्ड के उपाध्यक्ष अरुण जेटली और निरंजन शाह हैं। इन खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध की तारीख 15 मई से प्रभावशाली होगी। सुधींद्र अब बीसीसीआई द्वारा खिलाडिय़ों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे। वह आजीवन बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त किसी भी क्रिकेट संघ में किसी भी पद पर मनोनीत नहीं हो पाएंगे।
किस पर कितना प्रतिबंध
टीपी सुधींद्र आजीवन प्रतिबंध
शलभ श्रीवास्तव पांच साल
अमित यादव एक साल
मोहनीश मिश्रा एक साल
अभिनव बाली एक साल


Next Story