दो जुलाई से महंगी होंगी कई सेवाएं
दो जुलाई से नए सेवा कर प्रावधान लागू होने के बाद नकारात्मक सूची में मौजूद सेवाओं के अलावा सभी सेवाएं महंगी हो जाएंगीनकारात्मक सूची में कुल 38 सेवाएं हैं जिन पर सेवा कर नहीं लगाया जाता है.बाकी सभी सेवाओं पर अब 12 प्रतिशत टैक्स लगेगा. इससे पहले सरकार ने फैसला किया था कि नकारात्मक सूची को एक जुलाई से लागू किया जाएगा.मीटर टैक्सी, ऑटो रिक्शा, सट्टेबाज़ी, लॉटरी, क्रीड़ा पार्क की एंट्री टिकट, यात्रियों और सामग्रियों की आवाजाही, बिजली के ट्रांसमिशन जैसी सेवाएं नकारात्मक सूची में है.
इसके अलावा क्रिया कर्म संबंधी सेवाओं पर भी टैक्स नहीं लगेगा.
हालांकि कोचिंग क्लासेज़ और प्रशिक्षण संस्थानों पर टैक्स लगेगा, लेकिन स्कूलों और विश्वविद्यालयों और सरकार द्वारा प्रमाणित व्यावसायिक कोर्स पर टैक्स नहीं लगेगा. हालांकि रेल किराया और सेवाओं से जुड़े टैक्स पर अब भी असमंजस बना हुआ है. रेल मंत्री मुकुल रॉय ने कहा है कि मंत्रालय किरायों में एक जुलाई से बढ़ोत्तरी नहीं करेगा और उन्होंने इस बाबत मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा है क्योंकि वित्त मंत्रालय का प्रभार अब उनके पास है..