येद्दयुरप्पा समर्थक शेट्टर को सीएम बनाने पर अड़े
बेंगलूर। लगता है येद्दयुरप्पा व उनके समर्थक इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने की मूड में हैं। विरोधी गुट नेतृत्व परिवर्तन के लिए जोरदार तरीके से दबाव बनाए हुए है। रविवार को येद्दयुरप्पा समर्थकों ने सदानंद गौड़ा के स्थान पर जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पांच जुलाई तक की समयसीमा तय कर दी।
Next Story