मई में मोबाइल से बैंकिंग लेनदेन तीन गुना हुआ

मई में मोबाइल से बैंकिंग लेनदेन तीन गुना हुआ



मुंबई |
मोबाइल फोन के जरिये बैंकिंग लेनदेन मई में तीन गुना से अधिक होक$img_titleर 286 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के मुताबिक, मई, 2011 में मोबाइल के जरिये 91 करोड़ रुपये का बैंकिंग लेनदेन हुआ था। आरबीआई ने कहा कि मई, 2012 में मोबाइल के जरिये बैंकिंग लेनदेन की संख्या भी ढाई गुना से अधिक बढ़कर 33.4 लाख पहुंच गई जो मई, 2011 में 12.8 लाख थी। देश में मोबाइल फोन धारकों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए बैंक वित्तीय समावेशी कार्यक्रम के तहत बैंकिंग सेवाओं की डिलिवरी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था विकसित करने की कोशिश में लगे हैं जिसके लिए वे दूरसंचार कंपनियों के साथ गठबंधन कर रहे हैं। 31 मई, 2012 तक रिजर्व बैंक ने 69 बैंकों को अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की अनुमति दी है। हालांकि आरबीआई को लगता है कि बैंक खातों की संख्या और मोबाइल धारकों की संख्या के मुकाबले मोबाइल बैंकिंग की वृद्धि दर कम है।

Next Story