पाकिस्तान का 26/11 मुंबई हमले में हाथ होने से इनकार

पाकिस्तान का 26/11 मुंबई हमले में हाथ होने से इनकार

नई दिल्ली| पाकिस्तान ने मुंबई पर 26 नवम्बर, 2008 मे हुए आतंकवादी हमले में किसी पाकिस्तानी एजेंसी की सं$img_titleलिप्तता होने से इंकार किया है। हाल ही में गिरफ्तार हुए आतंकवादी अबू जिंदाल हमजा द्वारा किए गए खुलासे के सम्बंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पाकिस्तानी विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने कहा कि मैं भारत में हुए आतंकवादी हमले में किसी पाकिस्तानी एजेंसी की संलिप्तता को स्पष्ट रूप से खारिज कर चुका हूं।
हमजा के खुलासे के आधार पर भारत मुम्बई हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता की ओर इशारा कर रहा है। जिलानी ने दो दिवसीय वार्ता के दूसरे दिन अपने भारतीय समकक्ष रंजन मथाई के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब कभी हम आतंकवादी घटना का सामना करते हैं, तब भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा सहयोग होना चाहिए। साल 2008 में हुए आतंकवादी हमले के साजिशकर्ता जिंदाल को 21 जून को दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था। उसने भारतीय जांच अधिकारियों को बताया कि पाकिस्तान के दिशा-निर्देशानुसार आतंकवादी हमले को अंजाम दिया गया। जिंदाल ने स्वीकार किया है कि वह कराची नियंत्रण कक्ष से मुम्बई में आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए 10 आतंकवादियों को निर्देशित कर रहा था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे और 238 घायल हुए। दो दिन की बातचीत के बाद विदेश सचिव रंजन मथाई और उनके पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी ने इस बात पर सहमति जताई कि मतभेदों को कम करके और समझदारी बढ़ाकर दोनो देशों के रिश्ते सामान्य किए जाने चाहिएं

Next Story