राहुल पर बढ़ा सरकार में शामिल होने का दबाव

राहुल पर बढ़ा सरकार में शामिल होने का दबाव


नई दिल्ली |
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ताजा बयान से कांग्रेस महासचिव रा$img_titleहुल गांधी पर सरकार में शामिल होने के लिए दबाव बढ़ गया है और लगता है कि जल्द ही इस बारे में कोई फैसला हो जाएगा। राहुल को सरकार में शामिल होने का कई बार निमंत्रण दे चुके डॉ. सिंह ने एक बार फिर कहा है कि वह उन्हें सरकार में शामिल करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के शपथ ग्रहण के बाद कहा था कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं राहुल के सरकार में शामिल होने का स्वागत करूंगा। प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बाद राहुल पर सरकार में शामिल होने के लिए दबाब बढ़ गया है जो सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वह सरकार और पार्टी में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस में लंबे समय से राहुल को पार्टी और सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग उठती रही है। प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद यह मांग और जोर पकड़ने लगी है। मनमोहन सरकार के वरिष्ठ मंत्री एसएम कृष्णा और सलमान खुर्शीद ने खुलकर कहा है कि अब वक्त आ गया है कि राहुल सरकार और पार्टी में अहम जिम्मेदारी संभालें। इसे देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में कहा था कि इस बारे में राहुल को ही फैसला करना है। उनकी ओर से कोई और फैसला नहीं कर सकता।

Next Story