उत्तरकाशी में फंसे श्रद्धालुओं को निकाला जाए: सुषमा
नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने उत्तराखण्ड में भारी वर्षा, बाढ़ व भूस्खलन के कारण फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने की मांग को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत की। सुषमा ने फोन पर बात की। मंत्री ने उन्हें इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। सुषमा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, "मैंने शिंदे से बात की है और उनसे अनुरोध किया कि श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए सेना तथा वायु सेना की मदद ली जाए। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि वह जल्द से जल्द इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।" हिमालय के इस उप क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण बाढ़ और बादल फटने तथा भूस्खलन के कारण वार्षिक चार धाम की यात्रा पर निकले हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जबकि 31 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।