फिजा के घर में मिला 1.10 करोड़ कैश, 3 करोड़ के गहने

फिजा के घर में मिला 1.10 करोड़ कैश, 3 करोड़ के गहने


$img_titleचंडीगढ़।
हरियाणा की पूर्व एसिसटेंट एडवोकेट जनरल फिजा उर्फ अनुराधा बाली के घर से करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं। सोमवार को अपने घर में मृत पाई गई फिजा की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है। वहीं पुलिस ने आज फिजा के घर से एक करोड़ 10 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। इसके अलावा 3 करोड़ रुपये से ज्यादा के गहने भी मिले हैं। जानकारी के मुताबिक कैश और गहने ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे की आलमारी में रखे हुए थेनोटों को गिनने के लिए मशीन की मदद ली जा रही है। इसके अलावा फिजा के 7 बैंक अकाउंट्स की जानकारी मिली है। जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर इन कैश के बारे में माकुल जानकारी नहीं मिली तो ये कैश आयकर विभाग को सौंप दी जाएगी।फिजी की मौत की गुत्थी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझती जा रही है। इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है फिजा के मुंहबोले भाई और समाजसेवी सलीम अल्वी ने। सलीम का दावा है कि मौत से पहले फिजा को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। सलीम का कहना है कि आखिरी बातचीत के दौरान फिजा काफी डरी हुई थी और खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी। सलीम का ये भी कहना है कि फिजा चुनाव लड़ना चाहती थी।सलीम अल्वी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने फिजा से उसकी मौत के पहले फोन पर बात की थी। इसी आधार पर मोहाली क्राइम ब्रांच ने उनसे मामले की जांच में सहयोग करने को कहा है। फिजा के कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक फिजा से सलीम अल्वी ने 31 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे और एक अगस्त को शाम 4-5 बजे के बीच बातचीत की थी। सलीम अल्वी बीते दो साल से फिजा के संपर्क में थे। जांच के मुताबिक सलीम अल्वी और फिजा की अक्सर मोबाइल पर बातें होती थीं।फिजा के पूर्व वकील रंजन लखनपाल का भी दावा है कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। लखनपाल का दावा है कि मौत से हफ्ता भर पहले फिजा उनसे मिली थी और कहा था कि हरियाणा के एक बड़े नेता से उनकी जान को खतरा है। आईबीएन7 से बात करते हुए हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता कुलदीप विश्नोई का कहना है कि उनका फिजा की मौत के कोई लेना देना नहीं हैं।



Next Story