भारत ने किया अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने किया अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर। भारत ने बुधवार को ओडिशा तट से परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम सामरि$img_titleक मिसाइल अग्नि-4 का परीक्षण किया, जिसकी मारक क्षमता करीब चार हजार किलोमीटर है।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 4,000 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का यहां से 112 किलोमीटर दूर भद्रक जिले के धामरा के नजदीक व्हीलर द्वीप में परीक्षण किया गया।यह अग्नि-4 का तीसरा परीक्षण है। यह दो चरणों वाली ठोस ईंधन चालित मिसाइल है। यह अपनी कम्पोजिट रॉकेट मोटर केसिंग्स के चलते अग्नि-3 की तुलना में हल्की है। यह मिसाइल 1,000 किलोग्राम तक का मुखास्त्र वहन कर सकती है। इसमें एक हीट शील्ड या ऊष्मा रोधी ढाल लगाई गई है, जो 3,000 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान सह सकती है।


Next Story