नेपाल में विमान हादसे में 19 की मौत

नेपाल में विमान हादसे में 19 की मौत
X

काठमांडू | नेपाल में आज सुबह हुए विमान हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ है। सीता एयरलाइंस का ये विमान काठमांडू से लूकला जा रहा था लेकिन काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही अचानक विमान में आग लग गई। हादसे की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है। बता दें कि इसी साल मई में भी नेपाल में हुए विमान हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय समय के अनुसार साढ़े 6 बजे काठमांडू से उड़ान भरने के बाद विमान को लूकला जाना था। लूकला नेपाल के नॉर्थ ईस्टर्न गेट के लिए जाना जाता है। फ्लाइट में तकनीकी खराबी के बाद इसे वापस लैंड कराने की कोशिश की गई लेकिन यह पहाड़ों से टकराने के बाद भक्तापुर में मनहेरा नदी के पास गिर गया। विमान जहां गिरा वहां खासी आबादी बताई जा रही है। विमान में 45 मिनट तक आग लगी रही जिससे सभी यात्रियों के शव बुरी तरह से जल गए। विमान में सवार ज्यादातर यात्री इटली के नागरिक थे। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सीता एयरलाइंस का यह सेकेंडहैंड विमान था जिसे कुछ ही दिन पहले खरीदा गया था।

Next Story