यूपी में बेरोजगारी भत्ता देने की अखिलेश ने की शुरुआत

लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार से बेरोजगार नौजवानों को एक हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुवात कर दी। यह वादा समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की। मुख्यमंत्री  कहा कि वह इसके लाभार्थियों की संख्या बढ़ने के साथ ही इस योजना के लिए बजट भी बढ़ाते रहेंगे। इस स्कीम के तहत वे नौजवान इस बेरोज़गारी भत्ते के हकदार होंगे जिनकी उम्र 25 से 40 साल के बीच है और उनके परिवार की आमदनी 36 हजार रुपये सालाना से कम है। पहले चरण में सात जिलों लखनऊ, उन्नाव हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली और कानपुर के करीब साढ़े दस हज़ार युवकों को चेक से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। अभी तक पांच लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्तों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है जिनकी अर्जी की जांच पड़ताल चल रही है।


Next Story