यूपी में शीतलहर जारी

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके भयंकर शीतलहर की चपेट में हैं और गलन भरी सर्दी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड लगने से राज्य में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी। सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड लगने से गोरखपुर में पांच, फरुखाबाद और बाराबंकी में चार-चार, संतकबीर नगर में दो तथा बिजनौर में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की खबर है। इसके साथ ही इस मौसम में ठंड लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 249 हो गयी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है और पिछले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, फैजाबाद, मुरादाबाद तथा लखनउ मंडलों में रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। इस अवधि में लखनउ तथा नजीबाबाद (बिजनौर) राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे जहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम था। हालांकि, राजधानी लखनउ तथा आसपास के इलाकों में धूप निकलने से लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी से कुछ राहत मिली। पिछले 24 घंटे के दौरान लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान एक डिग्री, सुलतानपुर में 1.2 डिग्री, बरेली में 1.6 डिग्री, गोरखपुर तथा फुरसतगंज में 1.8-1.8 डिग्री, बाराबंकी तथा शाहजहांपुर में दो-दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे के दौरान कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने तथा कुछेक जगहों पर कोहरा गिरने का अनुमान है। 

Next Story