फिर बढ़ सकता है रेल किराया

नई दिल्ली | डीजल के दामों में वृद्धि के बाद अब महंगाई की मार शुरू हो गई है। रेल किराए में बढ़ोत्तरी कर यात्रियों को महंगाई का पहला डोज देने के बाद रेल मंत्री पवन बंसल ने एक बार फिर किराया बढ़ाने के संकेत दिए हैं। बंसल ने कहा कि डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो रेल का किराया फिर से बढ़ाया जा सकता है। जयपुर में चल रहे कांग्रेस के ‌चिंतन शिविर में हिस्सा लेने आए रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर रेल किराए पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डीजल की बढ़ी कीमतों के बाद रेल किराए और माल भाड़े की समीक्षा की जाएगी। डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का असर माल भाड़े पर भी पड़ सकता है। हाल ही में रेल मंत्री पवन बंसल ने रेलवे की प्रत्येक श्रेणी के किराए में वृद्धि की घोषणा की थी। गौरतलब है कि सरकार ने गुरुवार को डीजल की कीमतें बाजार के हवाले कर दी थी। इस फैसले के तुरंत बाद तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था।


Next Story