दुनिया के रईसों में मुकेश अंबानी 18वें नंबर पर

दुनिया के रईसों में मुकेश अंबानी 18वें नंबर पर
X

नई दिल्ली । भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं बन गये हैं। जिनकी व्यक्तिगत संपत्ति 2012 में 24.7 अरब डालर रही। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया 55 वर्षीय अंबानी लगातार छठे साल विश्व के सबसे धनी भारतीय बने रहे और वह 19वें पायदान से एक कदम उपर उठकर 18वें पायदान पर पहुंच गए, जबकि उनकी निजी संपत्ति 21 अरब डालर से बढ़कर 24.7 अरब डालर पहुंच गई। दुनिया के शीर्ष 100 अरबपतियों की कुल व्यक्तिगत सम्पत्ति 2012 में करीब 15 प्रतिशत बढ़कर 1,810 अरब डालर तक पहुंच गयी। माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और फैशन रिटेलर कंपनी जारा के संस्थापक अमानिसियो ओर्तेगो अनुमानित 60 अरब डालर से थोड़ी अधिक और 60 अरब डालर से थोड़ी कम संपत्ति के साथ क्रमश दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे। वहीं, प्रख्यात अमेरिकी निवेशक वारेन बुफे चैथे पायदान पर आ गए. पिछले साल बड़ी मात्रा में धन-दान करने के बावजूद उनकी निजी संपत्ति में करीब 5 अरब डालर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


Next Story