पीएम पद की दौड में मोदी को मिला अकाली दल का साथ

पीएम पद की दौड में मोदी को मिला अकाली दल का साथ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में चल रही खींचतान के बीच अकाली दल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आ गया है। मोदी को जहां उनकी पार्टी भाजपा के कई नेताओं का समर्थन मिला है वहीं शिवसेना ने इस पद के अपना पसंदीदा उम्मीदवार सुषमा स्वराज को बताया है।
अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने नरेंद्र मोदी के लिए पीएम पद की दावेदारी का समर्थन करते हुए कहा कि हम हर हाल में भाजपा के साथ हैं और अगर प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन किया जाता है तो अकाली दल उसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव से पहले राजग के साथ कुछ और दल जुडेंगे। नरेंद्र मोदी के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि राजग के घटक दलों से भी उनको समर्थन बढता दिख रहा है। भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के नाम पर नाम उछाले जाने के बाद मोदी का समर्थन करनेवाले दिग्गजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। राज्यसभा सांसद और भाजपा के निलंबित नेता राम जेठमलानी भी कई बार मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बता चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा का भी मानना है कि 2014 चुनाव के पहले अगर मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता है तो इसका फायदा पार्टी को होगा।

Next Story