पेश होने के लिये ओवैसी ने मांगा चार दिन का समय
हैदराबाद। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए चार दिन का समय मांगा है। औवेसी पर समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इससे पहले बताया जा रहा था कि ओवैसी इलाज के लिए लंदन गया है और वह आज पेश होने वाला है। दो मामलों की जांच के सिलसिले में ओवैसी को चार जनवरी को नोटिस जारी किए गए थे और उन्हें आदिलाबाद जिले में निर्मल (ग्रामीण) पुलिस के समक्ष आज सात जनवरी को तथा निजामाबाद दो टाउन पुलिस के समक्ष आठ जनवरी को पेश होने का आदेश दिया गया था। उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस ने भी ओवैसी को नोटिस भेजा था और दस जनवरी को पेश होने के लिए कहा था। ओवैसी के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए आदिलाबाद और निजामाबाद जिलों में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। तीसरा मामला उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस ने दर्ज किया है। यह मामले एमआईएम नेता द्वारा पिछले माह एक समुदाय विशेष के खिलाफ कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषणों के सिलसिले में दर्ज किए गए हैं।