फास्ट ट्रैक कोर्ट जल्द से जल्द बनें: मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश अल्तमश कबीर के अनुसार अब समय आ गया है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए क्योंकि न्याय में देरी की वजह से ही अपराध तेजी से बढ रहे हैं जिसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का जल्द से जल्द गठन होना जरूरी है। प्रधान न्यायाधीश ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की सुनवाई के लिये सभी हाईकोर्ट से तुरंत त्वरित अदालतें गठित करने का निर्देश दिया। दिल्ली में बलात्कार और युवती की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुये चीफ जस्टिस अलतमस कबीर ने कहा कि ऎसे मामलों की तेजी से सुनवाई होनी चाहिए। उन्होंने सभी हाईकोर्ट को महिलाओं के खिलाफ अपराधों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन करने का निर्देश दिया।


Next Story