पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
श्रीनगर । पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करता जा रहा है। आज फिर से पाक ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर, बारासिंगा और हमीरपुर सेक्टर में भारी गोलीबारी कर सेना की कई चौकियों को अपना निशाना बनाया है। हालांकि सेना भी सीमापार से हो रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे दिया। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पाक की ओर से कई गोले दागे गये और भारी गोलीबारी की गयी। साथ ही जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी समूह की घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है। जिसे देखते हुए आईबी ने अलर्ट जारी कर दिया है।
करीब 15 दिनों तक आतंकियों के साथ सेना का यह आपरेशन दो दिन पहले ही खत्म हुआ है। 30 से 40 आतंकियों ने केरन सेक्टर में घुसपैठ की थी। जिसके बाद से सेना ने अपनी कार्रवाई शुरू की और वह घुसपैठ को नाकाम करने में कामयाब हो गये। लेकिन इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो गये थे। वहां इलाके में स्थिति अब भी नाजुक बनी हुयी है, क्योंकि सीमापार से लगातार इस तरह की अवांछित गतिविधियां देखने को मिल रही है।