दिलशान ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

दिलशान ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
X

कोलंबो। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने नए खिलाडियो को मौका देने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है लेकिन वह वनडे और टी-20 में खेलते रहेगे।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान कहा कि दिलशान कल टेस्ट से संन्यास की औपचारिक घोषणा करेगे। दिलशान ने कहा कि मैंने युवा क्रिकेटरों को टीम में मौका देने के लिए यह फैसला किया है। मुझे जिम्बाब्वे दौरे के बाद संन्यास की घोषणा करनी थी लेकिन दुर्भाग्य से वह दौरा स्थगित हो गया।
श्रीलंका को अक्टूबर से जिम्बाब्वे मे दो टेस्टों की सीरीज खेलनी थी। 36 साल के दिलशान ने 1999 मे बुलावायो मे जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी और 87 टेस्टों मे देश का प्रतिनिधित्व किया। करीब 14 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर मे दिलशान ने 40.98 के औसत 5492 रन बनाए है। उनके खाते मे 16 टेस्ट शतक दर्ज है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ अपने भविष्य के बारे में सलाह मशविरा करूंगा और अगर मेरी जरूरत हुई तो मैं 2015 विश्वकप तक खेलूंगा।

Next Story