भारतीय कारोबार के लिए अफगानिस्तान में अवसर : खुर्शीद

भारतीय कारोबार के लिए अफगानिस्तान में अवसर : खुर्शीद

नई दिल्ली | विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पुरानी फिल्म 'काबुलीवाला' का उदाहरण देकर कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच घनिष्ठ और कारोबारी संबंधों पर जोर दिया और कहा कि भारत, अफगानिस्तान का मुक्तहस्त स्वागत करता है। फिक्की हाउस में यहां 'अफगानिस्तान के साथ कारोबार' विषय पर चल रहे सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय कारोबारी अफगानिस्तान की स्थिरता को एक बड़े अवसर के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म काबुलीवाला ने दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार बढ़ाने में मदद की थी।
सम्मेलन का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), विदेश मंत्रालय और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मिल कर किया था।
खुर्शीद ने कहा, "हम अफगानिस्तान का मुक्त हस्त स्वागत करते हैं। हमारा मकसद एक है।"
उन्होंने कहा, "भारतीय कारोबारी अफगानिस्तान की स्थिरता को एक बड़े अवसर के रूप में देखते हैं।"अफगानिस्तान के वित्त मंत्री हजरत उमर जखीलवाल ने इस आशंका को खारिज किया कि 2014 में अंतर्राष्ट्रीय सेना के अफगानिस्तान से बाहर होते ही देश फिर से बदहाल हो जाएगा।
उन्होंने कहा, "आप आज के अफगानिस्तान की तुलना 10 साल पहले वाले अफगानिस्तान से नहीं कर सकते हैं।"

Next Story