मैच फिक्सिंग में शामिल टेनिस खिलाडी पर पांच साल का प्रतिबंध

लंदन । मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाये जाने के बाद स्पेन के टेनिस खिलाड़ी गुइलेरमो ओलासो पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही 25000 डालर के जुर्माने की भी सजा सुनाई गई है। बिलबाओ के 25 वर्षीय खिलाड़ी को यूनिफार्म टेनिस भ्रष्टाचार निरोधक कार्यक्रम के तहत तीन अपराधों का दोषी पाया गया है।
टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट के प्रवक्ता ने कहा कि यह अपराध उन्होंने 2010 में किया था । उन्होंने कहा कि पांच साल का प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होता है और अब ओलासो पेशेवर टेनिस की मान्य ईकाइयों द्वारा आयोजित या मान्य किसी टूर्नामेंट या प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे। ओलासो ने फ्यूचर्स टूर पर दस खिताब जीते हैं लेकिन मुख्य एटीपी टूर पर सिर्फ तीन बार खेले हैं।


Next Story