जाक कैलिस का एकमात्र सपना विश्वकप जीतना
डरबन। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के फैसला कर चुके करिश्माई हरफनमौला खिलाडी जाक कैलिस का एकमात्र सपना विश्वकप जीतना है। कैलिस ने अपने बयान में कहा कि वह 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रुप से होने वाले विश्व कप में खेलने की इच्छा रखते हैं और इस प्रतियोगिता को जीतना चाहते हैं। कैलिस ने कहा कि उनके अंदर अपने देश के लिए 2015 विश्व कप में खेलने की भूख बाकी है। दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि कैलिस के स्तरका दूसरा खिलाड़ी ढूंढना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट पर न केवल एक खिलाड़ी के रुप में बल्कि एक बेहतरीन इंसान के रुप में अभूतपूर्व प्रभाव छोड़ा है। मुझे नहीं लगता कि हम उनके जैसा खिलाड़ी जल्द ढूंढ पायेंगे। कोच ने कहा कि कैलिस के अंदर 2015 विश्व कप में खेलने की इच्छा है और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि हम उन्हें इस तरह संभालें कि वह प्रतियोगिता के समय तक शानदार फॉर्म में रहे।
हालांकि पिछले दो वर्षों में कैलिस की वनडे फॉर्म और खेले गए मैचों की संख्या को देखकर यह बहुत मुश्किल लगता है कि वह 2015 की विश्व कप टीम में जगह बना पाएं, लेकिन चयनकर्ता और बोर्ड उनकी इच्छा का सम्मान कर सकते हैं। क्रिकेट का यह करिश्माई ऑलरांडर शायद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेना चाहता है जिन्होंने 2011 में अपने आखिरी विश्व कप में यह खिताब जीतने का सपना पूरा किया था।