मुरालीलाल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित

मुरालीलाल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित
X

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के साथ ही आज पहले दिन छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र से लोकसभा के वर्तमान सदस्य मुराली लाल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं,राज्यसभा की कार्यवाही भी सपा नेता एवं वर्तमान सदस्य मोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष ने पहले ही दिन से महंगाई और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। विपक्ष सत्र की मियाद बढ़ाने की भी मांग कर रहा है।
इस सत्र में कई अहम बिल सरकार के एजेंडा में हैं। इनमें महिला आरक्षण बिल, लोकपाल बिल और तरक्की में आरक्षण से जुड़े बिल शामिल हैं। इस सत्र में भी कई मुद्दों को लेकर हंगामा होने की आशंका दिख रही है।
गौरतलब है कि पांच दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में 12 बैठकें होनी हैं। इस दौरान 38 विधेयक पेश किए जाने हैं। जबकि आठ दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे भी आने हैं।

Next Story