प्रेम मोटर्स पर आरटीओ का छापा

प्रेम मोटर्स पर आरटीओ का छापा
X

वाहन शोरूम का लायसेंस निरस्त करने मिलेगा नोटिस


ग्वालियर | मारूति कंपनी के वाहनों की एजेंसी प्रेम मोटर्स पर गुरूवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने छापा मारा। छापे के दौरान जांच में एजेंसी पर भारी अनियमितता मिली है। अब परिवहन विभाग एजेंसी संचालक द्वारा किए गए कर चोरी का आंकलन कर अर्थदंड वसूलेगा, वहीं शासनादेशों को ठेंगा दिखाने के लिए एजेंसी संचालक को लायसेंस निरस्त करने हेतु कारण बताओ नोटिस भी थमाएगा।
गुरूवार को परिवहन विभाग के निरीक्षकों को साथ लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एम.पी.सिंह सबसे पहले प्रेम मोटर्स की बसंत विहार के निकट स्थित वाहन एजेंसी पर पहुंचे। यहां एजेंसी संचालक को शोरूम में कुल 14 वाहन रखने की अनुमति है। जांच के दौरान शोरूम में विक्री के लिए 82 वाहन रखे मिले। इसी प्रकार जब परिवहन विभाग का दल प्रेम मोटर्स के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शोरूम पर पहुंचा तो यहां भी अधिकारियों को 209 वाहन रखे मिले जबकि यहां कुल 7 वाहनों को रखे जाने की अनुमति एजेंसी के लायसेंस में दी गई है। उल्लेखनीय है कि शोरूम में वाहन संख्या के आधार पर शासन एजेंसी संचालक से कर (टैक्स) की वसूली करता है। इस तरह इस एजेंसी पर करीब 14.30 गुना अधिक राजस्व की चोरी की जा रही थी।
परिवहन विभाग के दल ने एजेंसी संचालन के लिए शासन के उन प्रपत्र एवं प्रोफार्मा की जानकारी एजेंसी संचालक से चाही जिसमें वाहन विक्री से संबंधित जानकारी भरी जाती है। एजेंसी संचालक यह दस्तावेज भी अधिकारियों को नहीं दिखा सके। इस तरह एजेंसी पर भारी अनियमितताएं एवं कर चोरी मिली है।
अब अधिकारी कर चोरी का आंकलन कर इसकी वसूली हेतु एक नोटिस एजेंसी संचालक को देंगे। संभावना जताई जा रही है कि यह नोटिस करीब 5 लाख रुपये से अधिक राशि का होगा। साथ ही एक कारण बताओ नोटिस प्रेम मोटर्स एजेंसी के लायसेंस निरस्तीकरण के लिए भी दिया जाएगा। एजेंसी संचालक के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर एजेंसी का लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। 

Next Story