बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर का नया अवतार
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के लिए इन दिनों कड़ी मेहनत में लगे हुए हैं। बॉलीवुड में रणबीर कपूर को रोमांटिक हीरो के रूप में जाना जाता है। लेकिन 'बॉम्बे वेलवेट'के साथ रणबीर अपनी पूरानी छवि को बदलना चाहते हैं। इस आगामी फिल्म में रणबीर रफ टफ हीरो की भूमिका निभाते हुए नजर आंएगे। अभी हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग का पहला भाग पूरा हुआ है। फिल्म में अपने किरदार की मांग के अनुसार अपने आपको ढालने के लिए रणबीर बेहद मेहनत कर रहे हैं। गौरतलब है कि 'बॉम्बे वेलवेट' 60 के दशक की मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं। रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा और करण जौहर मुख्य भूमिका है। करण जौहर इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्मों से ब्रेक ले चुकी अभिनेत्री रवीना टंडन 'बॉम्बे वेलवेट'में कैमियो कर रही हैं।