मुझमें ज्यादा कमियां हैं: जॉन अब्राहम

मुझमें ज्यादा कमियां हैं: जॉन अब्राहम
X

मुम्बई | जॉन अब्राहम का कहना है कि उनमें बहुत सी कमियां हैं। जॉन इन दिनों अपनी फिल्म 'आई मी और मैं' के प्रचार में व्यस्त हैं।जॉन ने कहा, "मैं भी परिपूर्ण इंसान नहीं हूं। मुझमें सबसे ज्यादा कमियां हैं। यदि कोई कहता है कि वह एकदम सही है, वह झूठा है। मैंने कोशिश की है कि एक बेहतर इंसान बन सकूं।"जॉन के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह, प्राची देसाई और गोल्डी बहल सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। जॉन (40) ने कहा कि फिल्म महिलाओं को समर्पित है। फिल्म एक मार्च को प्रदर्शित हो रही है |


Next Story