फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्ली | महंगाई से परेशान आम आदमी को और झटका लग सकता है| तेल कंपनियां एक बार फिर पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाने की तैयारी में है| पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी की तलवार आम आदमी के सिर पर लटक रही है | इस हफ्ते के आखिर तक पेट्रोल एक रुपये जबकि डीजल पचास पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है |
सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों को तय करने की छूट मिलने के बाद तेल कंपनियां पंद्रह दिनों पर पेट्रोलियम उत्पादों की समीक्षा करती हैं | इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन आर एस बुटोला का कहना है कि इस तिमाही में पेट्रोल की खुदरा बिक्री की वजह से 676 करोड़ रूपए का घाटा हो चुका है इसलिए दामों में बढ़ोत्तरी से इनकार नहीं किया जा सकता है |
इंडियन ऑयल के मुताबिक अभी तेल कंपनियों को पेट्रोल पर एक रुपये 32 पैसे और डीजल पर नौ रुपये 22 पैसे का घाटा हो रहा है | ऐसे में आशंका है कि पेट्रोल और डीज़ल के दामों में शुक्रवार के बाद कभी भी बढ़ोत्तरी का ऐलान हो सकता है |


Next Story